BREAKING NEWS

logo

पलामू में 2.70 अरब की लागत से जल्द बनेगी 243.3 किमी सड़क: सांसद


पलामू। पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने गुरूवार को चैनपुर-रामगढ़ प्रखंड की जनता के सुगम आवागमन के लिए रामगढ के कुट्टी मोड़ से रामगढ़ ब्लॉक होते हुए हुटार तक 94 करोड़ 84 लाख रुपए की लागत से बनने वाली लगभग 24.10 किलोमीटर लम्बी सड़क का शिलान्यास किया।
उक्त सड़क केंद्रीय अवसंरचना निधि (सीआरआइएफ) से निर्मित होगी। रामगढ़ बाजार में आयोजित इस शिलान्यास कार्यक्रम के अवसर पर सम्बोधन के दौरान सांसद ने बताया कि इस सड़क निर्माण के क्रम में आने वाली कुल 23 मौजा में 75.4126 एकड़ भूमि का भू अर्जन करने के लिए 14 करोड़ 76 लाख 34 हज़ार 2 सौ 84 रूपये भू अर्जन कार्यालय को उपलब्ध करा दिया गया है। इस सड़क निर्माण में जिन लोगों की भूमि को अधिगृहित की जा रही है, बहुत जल्द इस राशि को उनके बीच वितरित की जायेगी।
उन्होंने बताया कि उनके प्रयास से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पीएम जन मन के अंतर्गत पलामू जिले में 21 सड़कों (100.137 कि.मी.) लागत 79 करोड़ 33 लाख 12 हज़ार रूपये से स्वीकृत हुआ है, जिसका बहुत जल्द टेंडर निकलने वाला है। उक्त सड़कों में चैनपुर रामगढ़ में 10 सड़कों का निर्माण किया जाएगा।

वहीं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज-4 के तहत पलामू जिले में चयनित 53 सड़क (143. 175 किलोमीटर), लागत एक अरब 91 करोड़ 7 लाख रुपए से स्वीकृत होने वाला है।

सांसद ने कहा कि इस तरह इन दोनों योजना प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना फेज 4 एवं प्रधानमंत्री जन मन योजना के तहत कुल दो अरब 70 करोड़ 19 लाख रूपये की राशि से 243.3 किलोमीटर सड़कों का निर्माण कराया जायेगा।

Subscribe Now