logo

दिल्ली के जाकिर नगर इलाके में पतंग उड़ाते समय छत से गिरने से बच्चे की मौत


नई दिल्ली। दिल्ली के जामिया नगर थाना क्षेत्र के जाकिर नगर इलाके में 12 वर्षीय मासूम मो. साद की पतंग उड़ाने के दौरान छत से गिरकर मौत हो गयी।स्थानीय पुलिस के अनुसार, मामले की जांच शुरू कर दी गयी है और शुरुआती जांच में किसी तरह की साजिश या आपराधिक पहलू सामने नहीं आया है। मृतक का परिवार मूल रूप से जाकिर नगर का ही निवासी है। उसके पिता शब्बुद्दीन वेल्डिंग का काम करते हैं। बेटे की अचानक हुई मौत से पूरा परिवार सदमे में है। दक्षिण पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त डॉ. हेमंत तिवारी के अनुसार, घटना 17 अगस्त की शाम लगभग 4 बजे की है। मृतक मो. साद, जो कक्षा 6 का छात्र था, अपने घर की चौथी मंजिल की छत पर पतंग उड़ा रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह सीधे नीचे सड़क पर गिर पड़ा। हादसे के बाद उसे होली फैमिली अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने बताया कि घटना का सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला गया है। फुटेज में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी और इसमें किसी तरह की साजिश या संदेह की गुंजाइश नहीं है। फिलहाल पुलिस परिजनों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

Subscribe Now