-विशेषज्ञों ने 11वीं और 12वीं के बाद उपलब्ध करियर विकल्पों पर दी जानकारी
गुरुग्राम। शनिवार को यहां सेक्टर-5 स्थित ज्ञानदीप सीनियर सेकेंडरी स्कूल में यूनिवर्सिटी फेयर आयोजित किया गया। इस फेयर में दिल्ली एनसीआर सहित देशभर की 16 प्रमुख यूनिवर्सिटी ने हिस्सा लिया। विभिन्न यूनिवर्सिटियों के काउंसलर और प्रतिनिधि यहां पहुंचे और छात्र-छात्राओं के करियर से संबंधित सवालों के जवाब दिए।
कार्यक्रम में शहर के कई स्कूलों के लगभग 1000 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। इस दौरान 9वीं से लेकर 12वीं कक्षा तक के छात्रों को एक ही छत के नीचे बेहतर करियर काउंसलिंग और मार्गदर्शन प्राप्त करने का अवसर मिला। फेयर की शुरुआत ज्ञानदीप सीनियर सेकेंडरी स्कूल के डायरेक्टर सुनील गुप्ता के संबोधन से हुई। उन्होंने छात्रों को बताया कि इस तरह के यूनिवर्सिटी फेयर किस प्रकार युवाओं के लिए फायदेमंद साबित होते हैं। उन्होंने कहा कि आज अधिकांश छात्र यह समझ ही नहीं पाते कि उन्हें अपने रुचि और क्षमता के अनुसार कौन-सा विषय या कोर्स चुनना चाहिए। ऐसे में इस फेयर के माध्यम से वे जान सकेंगे कि 11वीं में कौन-सी स्ट्रीम लेनी चाहिए और 12वीं के बाद कौन-सा कोर्स व यूनिवर्सिटी उनके करियर को नई दिशा दे सकती है।
इस यूनिवर्सिटी फेयर में हैदराबाद की यूनिवर्सिटी समेत नोएडा, फरीदाबाद, दिल्ली की यूनिवर्सिटियों सहित कई संस्थानों ने हिस्सा लिया। इसमें एसजीटी यूनिवर्सिटी, डीपीजी यूनिवर्सिटी, बेनेट यूनिवर्सिटी, नॉर्थ कैंप यूनिवर्सिटी, आईआईएलएम यूनिवर्सिटी, मानव रचना यूनिवर्सिटी, सुशांत यूनिवर्सिटी, ग्लोबल यूनिवर्सिटी व अन्य के प्रतिनिधि मौजूद रहे। प्रतिनिधियों ने छात्रों को विभिन्न कोर्स, एडमिशन प्रक्रिया, करियर ग्रोथ और भविष्य की मांगों के अनुसार विषय चुनने की सलाह दी। छात्रों ने इस फेयर को बेहद उपयोगी बताते हुए कहा कि उन्हें यहां आकर कई नई जानकारी मिली, जो आगे उनके करियर चयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
गुरुग्राम: यूनिवर्सिटी फेयर में विद्यार्थियों को मिला बेहतर करियर चुनने का अवसर












