भोपाल। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने मंगलवार को कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस साल मध्य प्रदेश का परीक्षा परिणाम 82.46 फीसदी रहा, जबकि देशभर में 88.39 विद्यार्थी पास हुए हैं। सीबीएसई बोर्ड 12वीं के परिणाम में हर साल की तरह साल भी लड़कों के मुकाबले लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। प्रदेश में लड़कियों का पास प्रतिशत 85.58 फीसदी रहा, जो लड़कों के 79.61 प्रतिशत से करीब छह फीसदी ज्यादा है।
सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट के बाद, किसी भी छात्र को स्कूल या जिले का टॉपर घोषित नहीं किया जाता, क्योंकि बोर्ड इस परंपरा को रोकता है। परिणाम जारी होने के बाद छात्र अपनी ऑनलाइन मार्कशीट देख सकते हैं, लेकिन ओरिजिनल मार्कशीट उन्हें अपने स्कूल से प्राप्त करनी होगी। कक्षा 12वीं का परिणाम सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर देखा जा सकता है। इसके अलावा, डीजी लाकर, उमंग ऐप और एसएमएस के माध्यम से भी परिणाम देखा जा सकता है।
गौरतलब है कि सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं इस साल 15 फरवरी से शुरू हुई थीं। मध्य प्रदेश में 475 जबकि भोपाल में 36 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। मध्य प्रदेश में सीबीएसई के कुल 1252 स्कूल हैं। इस बार सीबीएसई बोर्ड में मध्य प्रदेश के 74.165 विद्यार्थी शामिल हुए थे। इनमें 38,746 लड़के और 35,419 लड़कियां शामिल हैं। इनमें से कुल 61,157 विद्यार्थी पास हुए, जिनमें 30,847 लड़के और 30,310 लड़कियां हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सफल विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से कहा कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के कक्षा 12वीं की परीक्षा में सफल हुए सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं! जिन विद्यार्थियों के परिणाम उम्मीद अनुसार नहीं आए, वे निराश न हों; पुनः मेहनत कर सफलता प्राप्त करें। बाबा महाकाल से आप सभी विद्यार्थियों के स्वर्णिम भविष्य की प्रार्थना करता हूं।