खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खड़गपुर ग्रामीण थाना क्षेत्र के कलाईकुंडा में शुक्रवार देर रात खड़े एक खाली ट्रक में अचानक भीषण आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग ने पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया और वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गया।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, ट्रक सिमेंट खाली करके सड़क के किनारे खड़ा था। उसी दौरान अचानक उसमें आग भड़क उठी। आग की लपटें तेजी से फैलने लगीं, जिसके बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही कलाईकुंडा फाड़ी की पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत खड़गपुर अग्निशमन विभाग को अवगत कराया। दमकल दल के पहुंचने से पहले ही पुलिस और स्थानीय निवासियों ने मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया और काफी हद तक लपटों को नियंत्रित कर लिया।
बाद में दमकल विभाग का एक इंजन घटनास्थल पर पहुंचा और आग पर पूरी तरह काबू पाया। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, ट्रक में लगी आग का कारण बैटरी शॉर्ट-सर्किट हो सकता है।













