घटना के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने रानीगंज से सिउड़ी जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 60 को जाम कर दिया और सड़क पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया। सूचना मिलने पर भाजपा का एक प्रतिनिधि दल भी मौके पर पहुंचा और घटना की कड़ी निंदा की।
प्रदर्शन के दौरान मृतक की पत्नी, भाजपा नेता कृष्णेंदु मुखर्जी और भाजपा जिला अध्यक्ष देबतनु भटाचार्य ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की।
शनिवार को भी इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है और हालात को नियंत्रण में रखने के प्रयास जारी हैं।
ट्रक की टक्कर से भाजपा कार्यकर्ता की मौत पर जामुड़िया में बवाल
आसनसोल। पश्चिम बंगाल में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के प्रस्तावित जमुरिया डर से तीन दिन पूर्व यहां का राजनीतिक माहौल तनावपूर्ण हो गया है। जामुड़िया के चिचुरिया ग्राम पंचायत अंतर्गत चिचुरिया डंगालपाड़ा इलाके में बालू लदे ट्रक की चपेट में आने से भाजपा कार्यकर्ता पगला गोप की मौत हो गयी। यह हादसा बीती रात करीब 10 बजे हुआ। मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों के अनुसार, घटना के बाद जब पुलिस शव को कब्जे में लेने पहुंची, तो मुआवजे की मांग को लेकर विरोध शुरू हो गया। कुछ ही देर में स्थिति बिगड़ गई और पूरा इलाका अशांत हो उठा। आरोप है कि इस दौरान गुस्साई भीड़ और पुलिस के बीच झड़प हो गई। हालात इतने बिगड़े कि पुलिस पर ईंटों और डंडों से हमला किया गया, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। इतना ही नहीं, कुछ पुलिस वाहनों में आग लगाए जाने की भी खबर है। हालांकि, इस पूरे मामले पर पुलिस की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।












