logo

यादवपुर विश्वविद्यालय में छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप, आरोपित एसएफआई नेता


कोलकाता जादवपुर विश्वविद्यालय एक बार फिर विवादों में है। विश्वविद्यालय की एक छात्रा ने स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के आर्ट्स यूनिट के सह-सचिव सौमिक मंडल पर छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने यह शिकायत सीधे संगठन में दर्ज कराई। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएफआई की यादवपुर विश्वविद्यालय क्षेत्रीय समिति ने बुधवार देर रात प्रेस बयान जारी कर सौमिक को फिलहाल संगठन के सभी कार्यों से अलग करने का फैसला लिया। समिति के इस कदम को संबंधित हलकों में आरोप की प्राथमिक स्वीकार्यता माना जा रहा है।

इसी बीच विश्वविद्यालय परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने को लेकर वामपंथी और अतिवामपंथी संगठनों के विरोध पर तृणमूल छात्र परिषद ने तीखा हमला बोला है। संगठन के नेता सुदीप राहा ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर कहा कि गांव, कस्बे और शहरों से सपने लेकर पढ़ने आने वाले छात्र-छात्राओं की अकाल मृत्यु हो रही है और सबूत मिटाने की नीयत से कुछ लोग सीसीटीवी का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि इस दुराचार को और अधिक समय तक बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

सुदीप ने मांग की कि सीसीटीवी का विरोध करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा नामित कुलपति को विश्वविद्यालय में नियुक्त किया जाए। उन्होंने राज्यपाल पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वह सनग्लास लगाकर अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच सकते।

दूसरी ओर, छात्रा अनामिका मंडल की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत की जांच में पुलिस ने बुधवार को झील में गोताखोर उतारे। वहां से एक जोड़ी जूते बरामद हुए हैं, जिन्हें परिवार के जरिए पहचान कराया जाएगा कि वे अनामिका के हैं या नहीं। घटना के दिन परिसर और झील किनारे मौजूद कई छात्रों, सुरक्षाकर्मियों और कर्मचारियों से भी पुलिस पूछताछ करेगी।

Subscribe Now