कोलकाता। यहां कलकत्ता पिंजरापोल सोसाइटी की सोदपुर गौशाला को एक ही परिवार द्वारा एक साथ 11 गौ दान किए गए। इस दौरान एक पंक्ति में खड़ी 11 गौमाताएं अपने नन्हे बछड़ों सहित, मानो साक्षात् मातृत्व और ममता का जीवंत स्वरूप प्रस्तुत कर रही थीं। पंडित घनश्याम तिवाड़ी द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना की गई। परिक्रमा और मंत्रोच्चार के बीच संपूर्ण वातावरण पवित्रता और शांति से भर उठा। कार्यक्रम में सोदपुर गौशाला के मंत्री गौरीशंकर कालुका, ट्रस्टी पुरूषोत्तम परसरामपुरिया, डॉ अरुण उपाध्याय एवं मैनेजर राघवेन्द्र प्रसाद दूबे सहित अनेक गौभक्त उपस्थित थे।













