BREAKING NEWS

logo

मालदह में एसआईआर के दौरान बीएलओ पर हमला, युवक घायल


मालदह। पश्चिम बंगाल के मालदह जिले में एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) प्रक्रिया के दौरान हिंसा की घटना सामने आई है। चांचल थाना अंतर्गत खरबा ग्राम पंचायत स्थित बूथ नंबर 193 पर ड्यूटी पर तैनात बीएलओ अनीसुर रहमान पर शनिवार को कथित तौर पर हमला किया गया, जिससे इलाके में तनाव फैल गया।

आरोप है कि सुनवाई नोटिस को लेकर हुए विवाद के दौरान कुछ लोगों ने बीएलओ का कॉलर पकड़कर उनके साथ मारपीट की। बीएलओ को बचाने पहुंचे उनके भांजे नूरुल इस्लाम के सिर पर ईंट से हमला किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को चांचल सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बीएलओ के अनुसार, संबंधित परिवार उस क्षेत्र का निवासी नहीं था, इसलिए तत्काल नोटिस देना संभव नहीं था। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया। घटना के बाद बीएलओ की शिकायत पर चांचल थाने में कांग्रेस की पूर्व पंचायत सदस्य साजिदा बेगम, उनके भाई रबीउल इस्लाम, पति हुसैन अली और मेंहदी हुसैन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

तृणमूल कांग्रेस ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों पर हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। वहीं कांग्रेस ने आरोपों से इनकार करते हुए इसे गांव का आपसी विवाद बताया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और इलाके में स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

Subscribe Now