शनिवार को चुचुड़ा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक सांगठनिक बैठक के दौरान कल्याण बनर्जी ने दोनों नेताओं की तारीफ करते हुए आपसी तालमेल बनाने की अपील की। बैठक के दौरान कल्याण बनर्जी ने कहा कि रचना बहुत अच्छी लड़की है और लोकसभा में अच्छा काम कर रही है। दूसरी ओर असित मजूमदार भी अच्छा काम करता है, लेकिन उसका मुंह अच्छा नहीं है, वह लोगों की बातों में आ जाता है। तुम दोनों ठीक से मिलकर काम करो।
इसके बाद मजाकिया लहजे में सांसद ने कहा कि उसके बाद मैं दोनों को लाठी दूंगा, फिर लड़ लेना।
चुचुड़ा में एसआईआर को लेकर आयोजित चर्चा सभा में कल्याण बनर्जी ने भाजपा और चुनाव आयोग पर भी हमला बोला। साथ ही उन्होंने चुचुड़ा में सांसद बनाम विधायक की लड़ाई खत्म करने की अपील की।
बैठक के बाद कल्याण बनर्जी ने दावा किया कि चुचुड़ा में विवाद सुलझ गया है। उन्होंने कहा कि एसआईआर के खिलाफ हमारा आंदोलन जारी रहेगा। पार्टी रहेगी तो सब कुछ रहेगा। आपसी लड़ाई से कुछ हासिल नहीं होगा।
उल्लेखनीय है कि चुचुड़ा में रचना बनर्जी और विधायक असित मजूमदार के बीच कई बार खुला टकराव देखने को मिला है। रचना बनर्जी ने पहले यह भी कहा था कि वह विधायक के किसी कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगी। हालांकि, कल्याण बनर्जी के अनुरोध पर वह तृणमूल की सांगठनिक बैठक में शामिल हुईं।
बैठक में रचना बनर्जी ने कहा कि हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण 2026 का विधानसभा चुनाव है। हमें वहां एकजुट होकर लड़ना होगा। इस समय यह देखना सही नहीं कि किसके साथ किसका मतभेद है। पार्टी के सभी लोगों को सभी कार्यक्रमों की जानकारी देनी होगी। मई महीने तक हम सब मिलकर चुनाव के लिए काम करेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि असित मजूमदार से बातचीत कर समस्याओं का समाधान किया जाएगा और भविष्य में ऐसे मतभेद न हों, इसके लिए प्रयास किया जाएगा।
इस बीच, चुचुड़ा में पार्टी बैठक के दौरान सभी नेताओं को सम्मान देने का मुद्दा पूर्व चेयरमैन अमित राय ने उठाया। बाद में उन्होंने कहा कि सम्मान दोगे तो सम्मान पाओगे। रचना बनर्जी को हराने की कई कोशिशें हुई थीं, लेकिन हमने पूरी ताकत लगाकर लड़ाई की और रचना बनर्जी को जिताया। विधायक को संकेत दिया गया है कि रचना बनर्जी को साथ लेकर ही काम करना होगा।
उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी में किसी का अपमान नहीं किया गया है और सभी मिलकर एकजुट होकर काम करना चाहते हैं।
पूर्व चेयरमैन का दावा है कि अगर हमें साथ लेकर काम किया जाएगा, तो हम भी पूरी तरह काम करेंगे।
कल्याण बनर्जी ने की तृणमूल के अंदरूनी कलह सुलझाने की कोशिश
हुगली। पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस अपने संगठन के भीतर चल रहे मतभेदों को खत्म करने में जुट गई है। हुगली जिले के चुचुड़ा में तृणमूल सांसद रचना बनर्जी और स्थानीय विधायक असित मजूमदार के बीच लंबे समय से चला आ रहा विवाद कई बार सार्वजनिक हो चुका है। इस कलह को सुलझाने की जिम्मेदारी पार्टी ने वरिष्ठ सांसद कल्याण बनर्जी को सौंपी है।












