सिलीगुड़ी। बागडोगरा में आयोजित भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) की परिवर्तन संकल्प सभा में विधायक आनंदमय बर्मन, दुर्गा और राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन सिंगला मौजूद रहे। इसके बाद पत्रकार सम्मेलन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने तृणमूल पर तीखा हमला किया।
उन्होंने कहा कि कई मतदाता हियरिंग में नहीं आए, इसके पीछे फर्जी नाम और दस्तावेजों की कमी हो सकती है।
सुकांत मजूमदार ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र के भाजपा प्रत्याशी के नाम के स्थान पर तृणमूल का नाम डाला गया, जिसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार के कर्मचारी बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) पर है। उन्होंने कहा कि तृणमूल को “विकास की पंचाली” पढ़ने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। बर्दवान, बेलडांगा और दिनहाटा की घटनाओं को लेकर पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाए और चेतावनी दी।
उन्होंने ने साफ कहा कि भाजपा डर से पीछे हटने वाली नहीं है। जरूरत पड़ी तो शिवाजी की तरह लड़ेंगे, लेकिन धर्म से समझौता नहीं करेंगे।
भाजपा की ‘परिवर्तन संकल्प सभा’, सुकांत मजूमदार का तृणमूल पर हमला












