BREAKING NEWS

logo

सिलीगुड़ी में 483 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तस्कर गिरफ्तार


सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए ब्राउन शुगर की तस्करी की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया है। पुलिस ने मालदा जिले के कालियाचक से सिलीगुड़ी लाये जा रहे 483 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है। इसके साथ ही एक मादक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित की पहचान गोविंद राय (26) के रूप में हुई है। वह माटीगाड़ा के शिमुलतला इलाके का निवासी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार देर रात माटीगाड़ा बाजार इलाके में एसओजी और माटीगाड़ा थाने की सादी वर्दी पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया। अभियान के दौरान एक संदिग्ध चार पहिया वाहन को रोककर उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान वाहन के अंदर एक पैकेट से कुल 483 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई। मौके से वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस के मुताबिक आरोपित मालदा के कालियाचक से मादक पदार्थ लाकर सिलीगुड़ी में तस्करी करने की योजना बना रहा था, लेकिन पुलिस की सतर्कता से उसकी साजिश नाकाम हो गई। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

Subscribe Now