वीज़ा ऑफिस के सामने प्रदर्शनकारियों ने विरोध स्वरूप बैनर फाड़े और बांग्लादेश सरकार के खिलाफ पुतला दहन किया। हिंदू जागरण मंच ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे भविष्य में और भी बड़े आंदोलन करेंगे। विरोध के दौरान पुलिस को सख़्त सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात किया गया था।
उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश के म्यमेनसिंह के भालुका इलाके में एक हिन्दू युवक दीपू दास (27) की भीड़ द्वारा पीट‑पीटकर हत्या करने के बाद सरेआम पेड़ से लटका कर जला दिया गया था। इस घटना को लेकर भारत में कड़ा विरोध जताया जा रहा है।
बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या के खिलाफ सिलीगुड़ी में प्रदर्शन
सिलीगुड़ी। बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर कथित अत्याचार और हिंदू युवक दीपू दास की हत्या के खिलाफ सोमवार को सिलीगुड़ी में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। स्थानीय संगठन हिंदू जागरण मंच के आह्वान पर सोमवार को लोग बाघाजतिन पार्क में एकत्र हुए और एक विशाल रैली निकाली, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए बांग्लादेश वीज़ा ऑफिस के सामने पहुंची। रैली में शामिल लोगों ने बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अन्याय बंद करने और दीपू दास की हत्या की न्यायिक जांच की मांग की।












