logo

नानूर में तृणमूल बूथ अध्यक्ष की हत्या, पांच घायल


बीरभूम। पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के नानूर में शुक्रवार देर रात तृणमूल कांग्रेस के बूथ अध्यक्ष की निर्मम हत्या कर दी गई। इस घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव फैल गया है और भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

मृत बूथ अध्यक्ष की पहचान 50 वर्षीय रासबिहारी सरकार उर्फ (दोदन) के रूप में हुई है। वह नानूर के थुपसरा क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस के बूथ अध्यक्ष थे।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात थुपसरा के पातिछाडा गांव स्थित नाटमंदिर में ग्रामीण आपस में बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान दो पक्षों के बीच अचानक विवाद उत्पन्न हो गया। आरोप है कि उसी समय एक समूह लोहे के रॉड, शाबल और अन्य हथियार लेकर वहां पहुंचा और अंधाधुंध हमला कर दिया।

अपराधियों ने रासबिहारी को जमीन पर गिराकर लगातार प्रहार किए। उन्हें बचाने का प्रयास करते हुए पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। रासबिहारी को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घायल पांचों व्यक्तियों का इलाज पूर्व बर्दवान के मंगोलकोट ब्लॉक अस्पताल में चल रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हमला इतनी तेजी से हुआ कि किसी को बचाव या प्रतिरोध का अवसर नहीं मिल सका। हमला कर अपराधी तुरंत वहां से फरार हो गए। सूचना मिलने पर नानूर थाना पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर स्थिति नियंत्रित की। क्षेत्र में अभी भी तनाव बना हुआ है।

मृतक के पुत्र मानव सरकार ने बताया, “पार्टी कार्यालय से लौटकर नाटमंदिर के निकट पहुंचे ही थे कि शाबल और लोहे के रॉड से कुछ लोगों ने हमला कर दिया। घटनास्थल पर ही पिता की मृत्यु हो गई। हमारे पांच साथी घायल हैं। हमने थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी है। हम पिता की हत्या के दोषियों को कठोर दंड दिलाने की मांग करते हैं।”

पुलिस का मानना है कि दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से चला आ रहा विवाद इस घटना का कारण हो सकता है। हालांकि यह हमला अचानक हुए विवाद का परिणाम था या पूर्व नियोजित, इसकी जांच जारी है। पुलिस गांव में तलाशी अभियान चला रही है तथा आरोपितो की तलाश में छापेमारी कर रही है।

Subscribe Now