logo

विधायक खगेश्वर राय ने किया चार सड़कों का शिलान्यास


जलपाईगुड़ी। पथश्री परियोजना के तहत चार पक्की सड़कों के निर्माण का शिलान्यास विधायक खगेश्वर राय ने किया। शुक्रवार को राजगंज ब्लॉक के मझियाली पंचायत क्षेत्र में दो पक्की सड़कें, कुकुरजान क्षेत्र में एक तथा सुखानी ग्राम पंचायत में एक सड़क कुल लगभग आठ किलोमीटर लंबी चार सड़कों का शिलान्यास किया गया।

इन सड़कों के निर्माण के लिए पश्चिम बंगाल सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा लगभग आठ करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी जा रही है।

इस अवसर पर विधायक खगेश्वर राय ने कहा कि क्षेत्रवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग आज पूरी हुई है। इन सड़कों के निर्माण से मार्ग का उपयोग करने वाले कई गांवों के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।

शिलान्यास कार्यक्रम में राजगंज पंचायत समिति की अध्यक्ष रूपाली दे सरकार, राजगंज ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष अरिंदम बनर्जी, युवा अध्यक्ष नीलाद्रि बोस, सुखानी ग्राम पंचायत के प्रधान परिमल राय, मझियाली ग्राम पंचायत के प्रधान सुमित दत्त सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Subscribe Now