logo

कोलकाता : नववर्ष पर 75 गिरफ्तार, यातायात नियम तोड़ने पर 661 के खिलाफ कार्रवाई


कोलकाता। नववर्ष के अवसर पर एक जनवरी 2026 को कानून-व्यवस्था बनाए रखने और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कोलकाता पुलिस और ट्रैफिक विभाग ने व्यापक अभियान चलाया। इस दौरान 75 लोगों को गिरफ्तार किया गया। हालांकि अभियान के दौरान प्रतिबंधित पटाखों और अवैध शराब की कोई बरामदगी नहीं हुई ।

पुलिस द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, नववर्ष के दिन यातायात नियमों के उल्लंघन को लेकर कुल 661 मामलों में कार्रवाई की गई। इनमें सबसे अधिक 212 मामले बिना हेलमेट वाहन चलाने के दर्ज किए गए।

इसके अलावा, ट्रिपल राइडिंग के 88, तेज व लापरवाह ड्राइविंग के 109 और नशे में वाहन चलाने के 95 मामले सामने आए। अन्य विभिन्न उल्लंघनों के तहत 157 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई ।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नववर्ष के जश्न के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था और दुर्घटना को रोकने के लिए विशेष निगरानी रखी गई थी। ट्रैफिक नियमों के पालन को लेकर आगे भी अभियान जारी रहेंगे।

Subscribe Now