BREAKING NEWS

logo

इंडो-नेपाल सीमा पर चांदी की तस्करी नाकाम, महिला गिरफ्तार


सिलीगुड़ी। खोरीबाड़ी के इंडो-नेपाल सीमा स्थित पानीटंकी इलाके में केंद्रीय राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने चांदी की तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया। गुप्त सूचना के आधार पर बीती रात सीमा पर एसएसबी और डीआरआई की संयुक्त गश्त के दौरान नेपाल की एक महिला के कब्जे से चांदी के चार पैकेट बरामद किए गए।

गिरफ्तार महिला की पहचान देवी कला खड़का के रूप में हुई है, जो नेपाल के झापा जिले की रहने वाली है। बरामद चांदी का वजन लगभग 10 किलोग्राम बताया गया है, जिसकी बाजार कीमत करीब 36 लाख रूपये आंकी गई है।

पूछताछ में महिला ने स्वीकार किया कि यह चांदी बागडोगरा से नेपाल ले जाकर वहां सौंपने की योजना थी। इसके बाद डीआरआई ने महिला को गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को आरोपित महिला को सिलीगुड़ी महकमा अदालत में पेश किया जाएगा।

Subscribe Now