आईआईटी खड़गपुर ने बुधवार दोपहर 1:30 बजे जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से इस आयोजन की जानकारी दी। विज्ञप्ति में बताया गया कि यह आयोजन किसानों, ग्रामीण युवाओं एवं कृषि से जुड़े उद्यमियों के लिए आधुनिक तकनीकों को समझने और अपनाने का एक प्रभावी मंच प्रदान करेगा।
एजीएफई विभाग का यह प्रमुख वार्षिक आयोजन वर्ष 1991 से निरंतर किया जा रहा है। पूर्व में यह कार्यक्रम ‘कृषि मेला’ के नाम से जाना जाता था, जो अब कृषि उत्पादन, कृषि यंत्रीकरण एवं खाद्य प्रसंस्करण से जुड़ी नवीन तकनीकों के प्रदर्शन का एक महत्वपूर्ण मंच बन चुका है।
इस आयोजन में किसानों को व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करने पर विशेष जोर दिया जाता है।
कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल सहित पड़ोसी राज्यों के प्रगतिशील किसान, ग्रामीण युवा एवं कृषि उद्यमी भाग लेंगे। एग्री-एक्सपो 2026 के दौरान कृषि मशीनरी एवं तकनीकों का जीवंत प्रदर्शन, नवाचारों की प्रस्तुति, किसान–विशेषज्ञ संवाद सत्र तथा विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
प्रदर्शनी के प्रमुख विषयों में कृषि मशीनरी का संचालन एवं रखरखाव, सूक्ष्म सिंचाई एवं ग्रीनहाउस तकनीक, मृदा परीक्षण, जैविक खेती एवं वर्मी कम्पोस्टिंग, खाद्य प्रसंस्करण तथा मत्स्य प्रौद्योगिकी शामिल हैं।
इस अवसर पर कृषि एवं खाद्य अभियांत्रिकी विभाग, आईआईटी खड़गपुर के विभागाध्यक्ष प्रो. मदन कुमार झा ने कहा कि एग्री-एक्सपो 2026 का मुख्य उद्देश्य प्रयोगशालाओं में विकसित आधुनिक तकनीकों को सीधे खेतों तक पहुंचाना है, जिससे किसानों एवं ग्रामीण युवाओं को सशक्त बनाकर कृषि उत्पादन, स्थिरता और आय में वृद्धि सुनिश्चित की जा सके।
ग्रामीण एवं सामाजिक-आर्थिक विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, एग्री-एक्सपो 2026 को सतत कृषि, ज्ञान-विनिमय, उद्यमिता विकास तथा स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।
आईआईटी खड़गपुर का ‘एग्री-एक्सपो 2026 : प्रौद्योगिकी एवं मशीनरी प्रदर्शन का आयोजन
खड़गपुर। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर के कृषि एवं खाद्य अभियांत्रिकी विभाग (एजीएफई) के तत्वावधान में “एग्री-एक्सपो 2026 : प्रौद्योगिकी एवं मशीनरी प्रदर्शन” का आयोजन 30 जनवरी से एक फरवरी 2026 तक किया जाएगा। यह तीन दिवसीय कार्यक्रम कृषि क्षेत्र में कौशल विकास, आधुनिक प्रौद्योगिकी के प्रसार तथा उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।












