BREAKING NEWS

logo

हावड़ा के मुम्बई रोड पर हादसा, दो की मौत


हावड़ा। हावड़ा के मुंबई रोड पर मंगलवार सुबह हुई एक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि मुर्गी लदी गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह करीब 6 बजकर 15 मिनट पर हावड़ा के बरुणदा इलाके में मुंबई रोड के कोलकाता-मुखी लेन के किनारे एक लॉरी खड़ी थी। उस समय लॉरी में चालक मौजूद नहीं था। तभी देउलटी की ओर से आ रही मुर्गी लदी एक गाड़ी खड़ी लॉरी के पीछे जा टकराई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मुर्गी लदी गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में गाड़ी का चालक और उसका एक साथी केबिन के अंदर फंस गए, जबकि एक खलासी टक्कर के झटके से गाड़ी से उछलकर सड़क पर जा गिरा।

घटना की सूचना मिलते ही बागनान थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने केबिन में फंसे दोनों लोगों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं घायल खलासी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार मुर्गी लदी गाड़ी नवासान इलाके स्थित एक पोल्ट्री फार्म से मुर्गियां लेकर पहले देउलटी गई थी और वहां से जयपुर की ओर जा रही थी।

पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि घने कोहरे के कारण यह हादसा हुआ। हालांकि, पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं गाड़ी में कोई तकनीकी खराबी तो नहीं थी।

Subscribe Now