श्यामपुर में पांच दुकानें खाक
हावड़ा। हावड़ा जिले में कुछ ही घंटों के अंतराल पर दो अलग-अलग स्थानों पर भयावह आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं। इन घटनाओं में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
पहली घटना मंगलवार रात करीब 10 बजे बाउड़िया के नॉर्थ मिल इलाके में स्थित एक जूट गोदाम में हुई। मिल के कर्मचारियों ने गोदाम के भीतर आग की लपटें उठती देखीं और तुरंत अधिकारियों को सूचना दी। शुरुआत में मिल में मौजूद अग्निशमन उपकरणों से आग बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन आग इतनी तेजी से फैल गई कि उस पर काबू पाना संभव नहीं हो सका। देखते ही देखते पूरा गोदाम आग की चपेट में आ गया।
सूचना मिलने पर उलूबेड़िया से दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन आग पर नियंत्रण नहीं हो पाया। इसके बाद आलमपुर और हावड़ा से दो और दमकल वाहन बुलाए गए। देर रात तक आग पूरी तरह काबू में नहीं आ सकी थी। दमकल कर्मियों के अनुसार जूट होने की वजह से आग बुझाने में काफी दिक्कत आ रही है।
दूसरी घटना सोमवार रात करीब दो बजे श्यामपुर के बेलपुकुर कलवर्ट के पास हुई। सड़क किनारे स्थित एक दुकान में अचानक आग लग गई, जो देखते ही देखते आसपास की दुकानों में फैल गई। इस घटना में कुल पांच दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गईं।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, सबसे पहले एक दुकान में आग लगी थी, देखते ही देखते आग पास की दुकानों तक फैल गई। उलूबेड़िया से दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग में दो फल की दुकानें, एक चाय की दुकान, एक स्टेशनरी दुकान और एक किराना दुकान को भारी नुकसान हुआ है।मंगलवार सुबह डिहिमंडलघाट एक नंबर ग्राम पंचायत के उपप्रधान सुदीप कुमार बेरा भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।
दमकल विभाग का प्राथमिक अनुमान है कि बिजली की खराबी के कारण आग लगी हो सकती है। पुलिस और दमकल विभाग दोनों ही मामलों में आग लगने की वजहों की जांच कर रहे हैं।













