BREAKING NEWS

logo

हुगली में फर्जी कॉल सेंटर का भांडाफोड़, सात गिरफ्तार


हुगली। हुगली जिले के चंडीतला थाना इलाके में पुलिस ने एक फर्जी कॉल सेंटर पर छापेमारी कर ऑनलाइन बेटिंग और साइबर ठगी के बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें तीन नेपाली नागरिक शामिल हैं। पुलिस को आशंका है कि इस गिरोह के तार न सिर्फ अन्य राज्यों बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर तक जुड़े हुए हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, चंडीतला के आइया बांधपुर इलाके में करीब डेढ़ महीने पहले सात युवकों ने एक मकान किराए पर लिया था। उसी मकान से फर्जी ऑनलाइन कॉल सेंटर संचालित किया जा रहा था। किसी बाहरी व्यक्ति की आवाजाही पर नजर रखने के लिए पूरे मकान को सीसीटीवी कैमरों से ढक दिया गया था। संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद मंगलवार रात चंडीतला थाना प्रभारी(ओसी) बापी हालदार के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी की और मौके से सातों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपितों में तीन नेपाल के निवासी हैं, जबकि अन्य उत्तर प्रदेश और झारखंड के रहने वाले हैं। बुधवार शाम हुगली जिला पुलिस(ग्रामीण) के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कल्याण सरकार ने बताया कि पूछताछ में आरोपितों ने फर्जी कॉल सेंटर के साथ-साथ ऑनलाइन बेटिंग रैकेट चलाने की बात कबूल की है।

पुलिस ने मकान की तलाशी के दौरान कई लैपटॉप, मोबाइल फोन, कई अंतरराष्ट्रीय क्रेडिट कार्ड के अलावा भारतीय क्रेडिट और डेबिट कार्ड जब्त किए हैं। जांच में सामने आया है कि आरोपित विभिन्न गेमिंग और निवेश प्लेटफॉर्म के जरिए आम लोगों से बड़ी रकम की ठगी कर रहे थे। सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर इस बेटिंग चक्र को चलाया जा रहा था।

पुलिस का दावा है कि अंतरराष्ट्रीय कार्डों का उपयोग कर देश के विभिन्न राज्यों में ठगी की गई और अब तक डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक की रकम की धोखाधड़ी किए जाने के सबूत मिले हैं। इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की पहचान और पूरे नेटवर्क का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

बुधवार को सभी आरोपितों को अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने उन्हें दस दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हिरासत के दौरान गहन पूछताछ कर इस साइबर ठगी और ऑनलाइन बेटिंग रैकेट से जुड़े और भी अहम खुलासे किए जाएंगे।

Subscribe Now