BREAKING NEWS

logo

सत्य साईं बाबा के आविर्भाव दिवस पर राज्यपाल ने दी श्रद्धांजलि


कोलकाता। सत्य साईं बाबा के 100वीं आविर्भाव दिवस पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने श्रद्धांजलि अर्पित की। यह जानकारी उनके ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी ने दी।

रविवार को सोशल मीडिया पर राजभवन की तरफ से एक पोस्ट किया गया जिसमें लिखा गया, "माननीय गवर्नर ने भगवान श्री सत्य साईं बाबा को 100वीं आविर्भाव दिवस पर श्रद्धांजलि दी है।"

दरअसल, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की सरकारें ऑफिशियली भगवान बाबा की 100वीं जयंती मना रही हैं - यह वाकई में एक सही श्रद्धांजलि है। प्रशांति निलयम, पुट्टपर्थी 13 से 23 नवंबर, 2025 तक शताब्दी समारोह आयोजित कर रहा है, जिसमें भगवान बाबा के हमेशा रहने वाले प्यार, सेवा और दुनिया भर में भाईचारे के संदेश को याद किया जाएगा।

पोस्ट में आगे लिखा है कि भगवान बाबा का दिव्य जीवन और हमेशा रहने वाला संदेश हमारी रोज़मर्रा की ज़िंदगी को मार्गदर्शन करता है - जो बिना स्वार्थ के सेवा, दया और आध्यात्मिक उत्कृष्टता के लिए प्रेरणा देता है। इस ऐतिहासिक पल को याद करने के लिए, भारत सरकार भगवान श्री सत्य साईं बाबा के सम्मान में एक खास यादगार सिक्का और डाक टिकट जारी कर रही है। श्री सत्य साईं बाबा का आशीर्वाद सब पर बना रहे।

Subscribe Now