logo

सड़क हादसे में युवक की मौत


पश्चिम मेदिनीपुर। जिले के बेलदा थाना क्षेत्र अंतर्गत दांतन-दो ब्लॉक के धनेश्वरपुर इलाके में सोमवार तड़के सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ, जब दोनों युवक पूजा के लिए फूल खरीदने मोटरसाइकिल से जा रहे थे। मृत युवक की पहचान सुदीप सुतकुंडी (21) के रूप में हुई है। उसका घर बेलदा थाना क्षेत्र के देउली गांव में है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, एकारुखी गांव से दो दोस्त मोटरसाइकिल पर सवार होकर खाकुड़दा की ओर फूल खरीदने निकले थे। धनेश्वरपुर मोड़ पर तेज रफ्तार में बाइक मोड़ने के दौरान सामने से आ रही एक अन्य मोटरसाइकिल के हैंडल से टक्कर हो गई। संतुलन बिगड़ने से बाइक सीधे खाकुड़दा की ओर जा रहे बालू लदे एक डंपर के नीचे घुस गई। हादसा इतना भयावह था कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

बताया गया है कि सुदीप लंबे समय से दांतन-दो ब्लॉक के एकारुखी गांव में अपने मामा के घर रह रहा था। हादसे में घायल दूसरे युवक को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से बेलदा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही जोड़ागाड़िया फाड़ी के प्रभारी दीपक दे अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने हादसे में शामिल डंपर को जब्त कर लिया है। मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए खड़गपुर महकमा अस्पताल भेजा गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Subscribe Now