BREAKING NEWS

logo

सड़क दुघर्टना में बाइक सवार की मौत


पूर्व मेदिनीपुर। जिले के मोयना थाना अंतर्गत बलाईपंडा सब्जी मंडी गेट के सामने मंगलवार तड़के सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई। हादसा तेज रफ्तार डंपर और मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने की टक्कर से हुआ।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, दुर्घटना सुबह करीब 4:40 बजे की है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि तड़के के समय सड़क पर घना कोहरा और कम दृश्यता भी दुर्घटना की एक बड़ी वजह हो सकती है।

घटना की सूचना मिलते ही मईना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने डंपर और मोटरसाइकिल दोनों को जब्त कर लिया है तथा पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी। पुलिस बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर और आसपास के इलाकों में पूछताछ के जरिए मृतक के परिजनों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। हादसे के बाद इलाके में शोक की लहर है।

आक्रोशित स्थानीय लोगों ने बलाईपंडा सब्जी मंडी के पास यातायात व्यवस्था को और सुरक्षित करने तथा तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण की मांग की है।

Subscribe Now