पुलिस व स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मंगलवार रात करीब आठ बजे चयनदीप दास मोटरसाइकिल के पीछे सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही एक कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वह सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत कोलकाता ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, चयनदीप दास नंदीग्राम स्वास्थ्य जिले के चंडीपुर ब्लॉक स्थित एड़ाशाल ग्रामीण अस्पताल में कार्यरत थे। मूल रूप से मेदिनीपुर के निवासी चयनदीप वर्तमान में हावड़ा के आंदुल में रह रहे थे और वहीं से ड्यूटी के लिए चंडीपुर जाया करते थे। वह एसएसकेएम अस्पताल के 2013 बैच के छात्र थे। इस वर्ष उन्होंने नीट-पीजी परीक्षा उत्तीर्ण कर बीसी रॉय मेमोरियल अस्पताल में एमडी पीडियाट्रिक्स में दाखिला प्राप्त किया था, लेकिन औपचारिक भर्ती से पहले ही यह हादसा हो गया।
नंदीग्राम स्वास्थ्य जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी असित कुमार देवान ने बताया कि चयनदीप एड़ाशाल ग्रामीण अस्पताल में चिकित्सक के रूप में कार्यरत थे और ड्यूटी समाप्त कर घर लौट रहे थे, तभी दुर्घटना घटी।
वहीं, चंडीपुर थाना के ओसी एस. के. आसिफउद्दीन ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है और इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
पूर्व मेदिनीपुर। जिले में मंगलवार रात सड़क दुर्घटना में एक युवा चिकित्सक की जान चली गई। मृतक की पहचान चयनदीप दास (30) के रूप में हुई है। हादसा दीघा–नंदकुमार 116बी राष्ट्रीय राजमार्ग पर चंडीपुर थाना क्षेत्र के गड़ग्राम इलाके में हुआ।













