बनगांव (उत्तर 24 परगना)। आस्था मत-गणना शुरू होने से कुछ घंटे पूर्व ही बनगांव नगरपालिका के अध्यक्ष गोपाल सेठ ने पद से इस्तीफा दे दिया। बुधवार दोपहर 12 बजे आस्था मत निर्धारित था, किंतु उससे पहले ही उन्होंने नगरपालिका के कार्यकारी अधिकारी को ई-मेल के माध्यम से अपना त्यागपत्र भेज दिया। अपने इस्तीफे में सेठ ने तृणमूल के राज्य अध्यक्ष सुव्रत बक्सी के निर्देश का भी उल्लेख किया है।
उल्लेखनीय है कि पार्टी ने उन्हें पद छोड़ने का निर्देश दिया था और 15 नवम्बर तक की समय-सीमा तय की गई थी। निर्धारित समय में त्यागपत्र न देने पर तीन पार्षदों ने उनके विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव दायर किया था।
सेठ का कहना था कि नगरपालिका की पूर्व उपाध्यक्ष ज्योत्स्ना अड्डा ने उनके खिलाफ हाईकोर्ट में मामला दायर किया है और मामला विचाराधीन होने के कारण वे इस्तीफा नहीं दे पा रहे थे। साथ ही उन्होंने राज्य अध्यक्ष को पत्र लिखकर यह भी पूछा था कि उन्हें पद से हटाने का कारण क्या है।
उधर नगरपालिका की सेवाओं को लेकर स्थानीय लोगों में नाराज़गी बढ़ रही थी। भाजपा ने नगरपालिका में प्रशासनिक ठहराव का आरोप लगाया था।
राजनीतिक हलकों का मानना है कि यदि अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान होता, तो गोपाल सेठ के लिए पद बचाना कठिन था।
बनगांव नगरपालिका अध्यक्ष गोपाल सेठ का इस्तीफा, आस्था मत से पहले ही पद छोड़ा












