सिलीगुड़ी। नक्सलबाड़ी के एशियन हाइवे सड़क के क्वार्टर मोड़ पर मंगलवार सुबह हुई सड़क दुर्घटना मैं एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि आठ लोग घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार कूचबिहार से नेपाल के ईंट भट्टी में काम करने जा रहे मजदूरों से भरा एक बोलेरो खड़े लॉरी में पीछे से टकराकर गड्ढे में जा गिरा। घटना में एक मजदूर सरदार रसीद मियां की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आठ घायल हो गए। इनमें एक बच्चा भी शामिल है। स्थानीय लोगों के अनुसार, सुबह तेज आवाज सुनकर वे घर से निकले और मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। बाद में नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंचकर बच्चे सहित कुल नौ लोगों को व नक्सलबाड़ी अस्पताल पहुंचाया। जबकि गंभीर रूप से घायलों को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है। नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है।













