BREAKING NEWS

logo

बीएसएफ ने तस्करी की बड़ी कोशिश नाकाम की, करीब 1.4 करोड़ रुपये का सोना जब्त


सिलीगुड़ी। उत्तर बंगाल सीमांत के सिलीगुड़ी सेक्टर में तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने सोने की तस्करी की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया। कार्रवाई के दौरान करीब 1.4 करोड़ रुपये मूल्य का सोना जब्त किया गया है।

बीएसएफ ने शनिवार को एक आधिकारिक बयान के माध्यम से इसकी जानकारी दी। बीएसएफ के अनुसार, दासपाड़ा की ओर से कचकली बाजार की तरफ आ रही बिना नंबर प्लेट वाली लाल रंग की हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर एक संदिग्ध व्यक्ति की गतिविधि पर जवानों की नजर पड़ी। जब जवानों ने बाइक को रोकने का प्रयास किया तो सवार ने उन पर हमला करने की कोशिश की। आत्मरक्षा में जवानों ने स्टन ग्रेनेड का इस्तेमाल किया, जिससे तस्कर घबरा गया और धूल-धुएं का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।

घटनास्थल से एक मोटरसाइकिल और एक काली जैकेट बरामद की गई। गहन तलाशी के दौरान भूरे रंग के टेप में लिपटे दो पैकेट मिले, जिनमें कुल 8 सोने के बिस्कुट (वजन 928 ग्राम) पाए गए। बरामद सोने की अनुमानित कीमत एक करोड़ 19 लाख 71 हजार 200 रुपये आंकी गई है। जब्त किए गए सभी सामानों का कुल मूल्य लगभग 1.4 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।

बीएसएफ ने जब्त सामग्री को आगे की जांच के लिए डीआरआई सिलीगुड़ी को सौंप दिया है। बीएसएफ अधिकारियों ने कहा कि सीमा पर प्रतिबंधित वस्तुओं की तस्करी रोकने के लिए बल पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इस तरह की कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी।

Subscribe Now