BREAKING NEWS

logo

बंगाल में बीएलओ ने अपनी पत्नी सहित खुद को जारी किया एसआईआर नोटिस


कोलकाता। पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग के नियमों के सख्त पालन की एक अनोखी मिसाल सामने आई है। पूर्व बर्दवान जिले के कटवा विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 165 के बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) देवशंकर चटर्जी ने मतदाता सूची में पाई गई “तार्किक विसंगतियों” के कारण खुद और अपनी पत्नी को एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) सुनवाई का नोटिस जारी किया है।

देवशंकर चटर्जी ने बताया कि हाल ही में मतदाता जानकारी के सत्यापन के दौरान उनके और उनकी पत्नी अनिंदिता चटर्जी के दस्तावेजों में कुछ विसंगतियां सामने आईं। चुनाव आयोग की ओर से उनके पिता के उपनाम की वर्तनी में त्रुटि पाई गई, वहीं उनकी पत्नी और उनके पिता की उम्र से संबंधित जानकारी में भी अंतर पाया गया।

चुनाव आयोग के ऐप के माध्यम से नोटिस मिलने के बाद देवशंकर ने बीएलओ के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए बिना किसी रियायत के प्रक्रिया पूरी की। उन्होंने कहा, “मैं भले ही बीएलओ हूं, लेकिन चुनाव आयोग के नियमों का पालन करना मेरी जिम्मेदारी है। मेरे परिवार को कोई विशेष छूट नहीं मिल सकती। कानून की नजर में सभी बराबर हैं।”

इस फैसले को उनकी पत्नी अनिंदिता चटर्जी ने भी स्वीकार किया है। अब अन्य नागरिकों की तरह दंपत्ति को भी सुनवाई में शामिल होने के लिए कतार में लगकर प्रक्रिया पूरी करनी होगी। यह घटना कटवा शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है।

Subscribe Now