BREAKING NEWS

logo

दासपुर में नाबालिग बच्ची के साथ अश्लील हरकत


पश्चिम मेदिनीपुर। पश्चिम मेदिनीपुर के दासपुर थाना क्षेत्र के जयकृष्णपुर गांव में शुक्रवार रात करीब नौ बजे एक नाबालिग छात्रा के साथ अश्लील हरकत की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में गहरा तनाव और आक्रोश व्याप्त है।

आरोप स्थानीय एक नाश्ता दुकान संचालक, पलाश घोष (40), पर लगा है।

पीड़िता (10 वर्षीय) शुक्रवार रात रोज़ की तरह ट्यूशन से पढ़कर घर लौटी, तो वह जोर-जोर से रो रही थी। मां द्वारा दबाव देकर पूछने पर नाबालिग ने बताया कि पलाश घोष, जिसे वह और उसका परिवार 'भैया' कहकर संबोधित करते थे, उसे बहला-फुसलाकर दुकान के पीछे ले गया और उसके साथ अश्लील हरकत करने का प्रयास किया। यह विवरण सुनकर पीड़िता की मां और परिवार सदमे में आ गए।

पीड़िता के परिजनों ने बताया कि इससे पहले भी आरोपित द्वारा इस तरह की छेड़छाड़ की कई घटनाएं हुई थीं, लेकिन इस बार बच्ची की गंभीर हालत देखकर परिवार दंग रह गया और यह मामला सार्वजनिक करने का फैसला किया। नाबालिका के पिता बाहर काम करते हैं।

यह खबर आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के सैकड़ों आक्रोशित ग्रामीण पलाश घोष की दुकान पर जमा हो गए और जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी। लोगों का गुस्सा और संख्या बढ़ता देख, आरोपित पलाश घोष तत्काल दुकान बंद कर मौके से फरार हो गया।

पीड़ित परिवार और स्थानीय निवासियों ने मिलकर दासपुर थाने में आरोपीत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है। पुलिस अब फरार आरोपी पलाश घोष की तलाश में जुट गई है।

Subscribe Now