ममता बनर्जी ने लिखा, “2011 के बाद से अब तक 840 ऐसे लोगों को रिहा किया जा चुका है। अब और 45 लोगों को कानून के रास्ते रिहा किया जा रहा है। मैं उन्हें और उनके परिवारों को बधाई देती हूँ।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि जेल जीवन के दौरान इन कैदियों का व्यवहार अच्छा रहा और इसी के सम्मानस्वरूप उन्हें रिहाई दी जा रही है। उन्होंने आगे लिखा कि सुधार गृहों का उद्देश्य अपराधियों के मानसिकता में बदलाव कर उन्हें समाज की मुख्यधारा में वापस लाना है।
ममता बनर्जी ने उम्मीद जताई कि रिहाई पाने वाले कैदी अब एक नए जीवन की शुरुआत कर अच्छे नागरिक के रूप में समाज में योगदान देंगे। उन्होंने कहा, “अगर वे सच्चे नागरिक बनकर समाज में लौटें, तभी हमारा प्रयास सफल होगा।”
2011 से अब तक 840 कैदियों को मिली रिहाई, 45 और होंगे जेल से बाहर

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर बताया कि राज्य सरकार ने कानून के तहत कई आजीवन कारावास की सजा पाए कैदियों को रिहा किया है। इनमें वे कैदी शामिल हैं, जिन्होंने 14 साल से अधिक की सज़ा पूरी कर ली है।