BREAKING NEWS

logo

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव हो सकता है दिलचस्प, बाइडन ने कहा- कमला हैरिस राष्ट्रपति बनने के योग्य



वाशिंगटन,

अमेरिका में

राष्ट्रपति चुनाव इस बार अधिक दिलचस्प

होने वाला

है। वर्तमान

राष्ट्रपति जो बाइडन जहां लगातार

अपने भूलने

के कारण

निशाने पर

हैं वहीं

पूर्व राष्ट्रपति

डोनाल्ड ट्रंप

पर उनके

पिछले मुकदमों

का साया

लगातार परेशान

कर रहा

है। ऐसे

में संभव

है कि

चुनाव से

पहले डेमोक्रेट

और रिपब्लिकन

पार्टी के

तरफ से

राष्ट्रपति के नए उम्मीदवार अंतिम

समय में

मैदान में

दिखाई दें

तो किसी

को आश्चर्य

नहीं होना

चाहिए। अमेरिकी राष्ट्रपति

जो. बाइडन

ने शुक्रवार

को कहा

कि उपराष्ट्रपति

कमला हैरिस

देश का

नेतृत्व करने

के लिए

‘‘योग्य’’ हैं।

इससे पहले बाइडन

ने बृहस्पतिवार

यहां एक

संवाददाता सम्मेलन में कहा, शुरू

से ही,

मुझे इस

बारे में

कोई संदेह

नहीं रहा

है। वह

राष्ट्रपति बनने के योग्य हैं।

इसीलिए मैंने

उन्हें चुना।

इस टिप्पणी

के कारणों

के बारे

में पूछे

जाने पर

उन्होंने कहा,

सबसे पहले

जिस तरह

से उन्होंने

महिलाओं की

स्वतंत्रता के मुद्दे को संभाला

और दूसरा,

लगभग किसी

भी मुद्दे

को संभालने

की उनकी

शानदार क्षमता

इसका कारण

हैं।

वर्ष 2020 में अमेरिकी

उपराष्ट्रपति के रूप में चुनी

जाने वाली

59 वर्षीय हैरिस पहली महिला, पहली

अश्वेत अमेरिकी

और पहली

दक्षिण एशियाई

अमेरिकी हैं।

पिछले महीने रिपब्लिकन

प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप के साथ

एक टीवी

बहस में

लड़खड़ाने के बाद से यह

मांग उठ

रही है

कि 81 वर्षीय

बाइडन को

नवंबर में

राष्ट्रपति पद के लिए होने

वाले चुनाव

की दौड़

से हट

जाना चाहिए।

इसी पृष्ठभमि

में उन्होंने

59 वर्षीय हैरिस के बारे में

संबंधित टिप्पणी

की।

संवाददाता सम्मेलन के

दौरान बाइडन

की जुबान

फिसल गई

और उन्होंने

गलती से

कमला हैरिस

को पूर्व

राष्ट्रपति ट्रंप बता दिया।

बाइडन अमेरिका

के सबसे

उम्रदराज राष्ट्रपति

हैं। उन्होंने

कहा, ‘‘मैं

चुनाव लड़ने

के लिए

प्रतिबद्ध हूं। मुझे लगता है

कि मैं

राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के

लिए सबसे

योग्य व्यक्ति

हूं। मैंने

उन्हें (ट्रंप

को) एक

बार हराया

था और

अब मैं

उन्हें फिर

से हराऊंगा।’’

अमेरिकी राष्ट्रपति ने

कहा, इसके

अलावा, यह

विचार कि

राष्ट्रपति पद की दावेदारी की

दौड़ में

शामिल सीनेटर

और कांग्रेस

सदस्य टिकट

को लेकर

चिंतित हैं,

असामान्य नहीं

है और

मैं कहना

चाहूंगा कि

राष्ट्रपति चुनाव की दावेदारी की

दौड़ में

शामिल कम

से कम

पांच राष्ट्रपति

ऐसे थे,

जिनकी लोकप्रियता

का स्तर

मेरी मौजूदा

लोकप्रियता की तुलना में कम

था।



हकीम जेफरीज ने

बाइडन से

मुलाकात की

अमेरिका में सदन

में डेमोक्रेटिक

पार्टी के

नेता हकीम

जेफरीज ने

शुक्रवार को

अपने सहयोगियों

को लिखे

पत्र में

कहा कि

उन्होंने बृहस्पतिवार

शाम को

राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात

की और

‘आगे के

रास्ते के

बारे में

हाल के

समय में

कॉकस द्वारा

साझा की

गई अंतर्दृष्टि,

हृदयस्पर्शी दृष्टिकोण और निष्कर्ष व्यक्त

किये।’ यह घटनाक्रम तब

हुआ जब

सदन में

12 से अधिक

डेमोक्रेटिक पार्टी सदस्यों ने बाइडन

से राष्ट्रपति

पद की

दौड़ से

हटने का

आह्वान किया,

जबकि अन्य

चाहते हैं

Subscribe Now