BREAKING NEWS

logo

रूस ने यूक्रेन में कतर दूतावास पर हमले के आरोप को किया खारिज


नई दिल्ली। बीते दिनों रूस ने यूक्रेन पर बड़ा हमला करते हुए हाइपरसोनिक मिसाइल दागी। इस हमले के बाद यूक्रेन के विदेश मंत्री एंड्री सिबिहा ने बताया कि रूस के इस हमले में कीव में कतर के दूतावास को भी नुकसान पहुंचा है। 

हालांकि, रूस ने इन आरोपों से साफ इनकार कर दिया है। रूस के विदेश मंत्रालय ने कीव में कतर के दूतावास को हुए नुकसान से साफ इनकार किया और बयान जारी किया है। रूसी एमएफए ने कहा कि यूक्रेनी सोर्स ऐसी रिपोर्ट फैला रहे हैं जिनमें आरोप लगाया गया है कि 9 जनवरी को रूसी हमले के दौरान कीव में कतर के दूतावास को नुकसान हुआ है। रूसी सेना ने कभी भी राजनयिक मिशन को टारगेट नहीं किया है। कतर के राजनयिक मिशन के आसपास कोई सैन्य या दूसरा तय टारगेट नहीं था। 

इससे यह साफ पता चलता है कि दूतावास की बिल्डिंग को नुकसान यूक्रेनी एयर डिफेंस सिस्टम में खराबी की वजह से हुआ था। रूस कतर को एक दोस्त और प्राथमिक साझेदार मानता है। यूक्रेनी मीडिया के जरिए कैस्पियन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, विदेश मंत्री सिबिहा ने इस हमले को वियना कन्वेंशन का साफ उल्लंघन बताते हुए रूस की क्रूरता की बिना किसी हद के निंदा की। यूक्रेन ने नुकसान से निपटने में कतर को पूरा समर्थन जताते हुए खाड़ी देशों से सार्वजनिक और डिप्लोमैटिक तरीके से जवाब देने की अपील की।

 रूस ने गुरुवार की रात को पश्चिमी यूक्रेन में नाटो सदस्य पोलैंड के बॉर्डर के पास एक टारगेट पर हाइपरसोनिक ओरेशनिक मिसाइल दागी। बता दें कि एक साल से ज्यादा समय में पहली बार रूस ने यूक्रेन पर ओरेशनिक मिसाइल दागी है। हालांकि, रूस ने ओरेशनिक मिसाइल दागे जाने के टारगेट की पुष्टि नहीं की, लेकिन देश के रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, “ओरेशनिक मोबाइल मीडियम-रेंज ग्राउंड-बेस्ड मिसाइल सिस्टम सहित, हाई-प्रिसिजन लंबी दूरी के जमीन और समुद्र से मार करने वाले हथियारों से एक बड़ा हमला किया गया।

” बता दें कि इससे पहले रूस ने दावा किया था कि यूक्रेन ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आवास पर हमला किया था। हालांकि, यूक्रेन ने इससे साफ इनकार कर दिया था। ऐसे में रूस ने शुक्रवार को अपने बयान में कहा कि उसने अपना नया हमला पिछले महीने रूसी राष्ट्रपति के घर पर यूक्रेन की कथित हमले की कोशिश के जवाब में किया था।

Subscribe Now