BREAKING NEWS

logo

नेपाल में भारतीय महिला का शव सूटकेस में मिला, जांच में जुटी पुलिस


काठमांडू। नेपाल के रौतहट जिले में एक लावारिस सूटकेस में महिला का शव बरामद किया गया है। इस मृतक महिला का संबंध बिहार के मुजफ्फरपुर से होने का खुलासा हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रौतहट में भेजा है। फोरेंसिक रिपोर्ट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह का पता चल सकेगा।

रौतहट जिले के डीएसपी कार्की ने बताया कि रविवार की सुबह भारतीय सीमावर्ती जिला रौतहट के गौर में भारतीय सीमा से महज दो किमी भीतर शनिवार की रात करीब 8 बजे सड़क पर एक लावारिस सूटकेस पाया गया। पहले तो पुलिस को उसमें विस्फोटक पदार्थ होने की आशंका हुई, लेकिन फॉरेंसिक टीम के आने बाद सूटकेस खोलने पर उसमें एक महिला शव मिला। उन्होंने बताया कि मृत महिला की पहचान 26 वर्षीया रूबी साह के रूप में हुई है।



डीएसपी राजू कार्की ने बताया कि मृत महिला रौतहट जिले के माधवनारायण में मायके में दो महीने पहले ही अपने चार वर्षीय बेटे के साथ रहने आई थी और वह दो दिनों से लापता थी। उसका घर बिहार के मुजफ्फरपुर बताया गया है। उसका पति अभी भी बिहार के मुजफ्फरपुर में ही रहता है। पुलिस ने महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रौतहट में भेजा है। पुलिस ने बताया कि फोरेंसिक रिपोर्ट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह का पता चल सकेगा।

स्थानीय पत्रकार प्रेमचंद झा ने बताया कि मृत महिला की मां ने शनिवार को ही पुलिस में अपनी बेटी के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। वह घर से ब्यूटी पार्लर जाने की बात कहकर गई थी।

Subscribe Now