थाना पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई कर रही है।
क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ अंबुज यादव ने बताया कि मृतक की पहचान ग्राम बिलौंहा थाना कुठौंद निवासी माता प्रसाद(35)पुत्र दुजु पाल के रूप में हुई है। जांच में पता चला है कि मृतक माता प्रसाद का अपनी पत्नी प्रवेशी से पूर्व में पारिवारिक विवाद चल रहा था, जिसे कुछ माह पूर्व परिवार न्यायालय के माध्यम से सुलझा लिया गया था। इसके बाद से वह पत्नी के साथ उरई में रहकर मेहनत-मजदूरी कर जीवन यापन कर रहा था। आज सुबह
बहादुरपुर नहर निरीक्षण भवन की बाउंड्री के अंदर कुछ बच्चों ने शव को महुआ ओ पेड़ से लटका देखा, जिसके बाद उन्होंने ग्रामीणों को सूचना दी।
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस माैके पर पहुंची। मृतक के दो भाई राजू और वीरेंद्र ग्राम बिलौंहा में ही रहते हैं। मृतक का 13 वर्षीय पुत्र दीपांशु है, जो अपनी मां के साथ उरई में रहता है।
सीओ ने बताया कि मृतक के भाई वीरेंद्र ने बताया कि माता प्रसाद उरई में रह रहा था, ऐसे में उसका शव यहां कैसे पहुंचा, यह गंभीर जांच का विषय है। फिलहाल रामपुरा थाना पुलिस ने शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। सीओ ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का फांसी पर लटका मिला शव
उरई। उत्तर प्रदेश के उरई में रामपुरा एवं कुठौंद थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित बहादुरपुर नहर कोठी परिसर में बुधवार सुबह एक युवक का शव पेड़ से फांसी के फंदे पर लटका मिला। सूचना पर पहुंची दाेनाें थानाें की पुलिस माैके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। वहीं रामपुरा












