BREAKING NEWS

logo

बरेली में 3.5 किलो अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार


बरेली । एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) यूनिट बरेली ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए 3 किलो 500 ग्राम अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद अफीम की कीमत करीब 35 लाख रुपये आंकी गई है। मौके से तीन मोबाइल फोन और 3650 रुपये नकद भी बरामद हुए हैं।

पुलिस के मुताबिक, यह कार्रवाई पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के निर्देश पर बुधवार को की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान फैसल खान उर्फ अर्शी और आलिम के रूप में हुई है। दोनों बदायूं जिले के कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नई सराय मोहल्ले के निवासी हैं। गिरफ्तारी ग्राम मकरंदपुर हनुमान मंदिर के पास चौराहे से करीब 100 मीटर दूर चम्पतपुर जाने वाली सड़क पर की गई।

पूछताछ में फैसल खान ने बताया कि उसकी बदायूं में कबाड़ की दुकान है। उसने अफीम ज्ञान सिंह नामक व्यक्ति से डेढ़ लाख रुपये प्रति किलो की दर से खरीदी थी। इसे अधिक मुनाफे में बेचने के लिए पंजाब से आने वाले खरीदारों का इंतजार किया जा रहा था।

प्रभारी एएनटीएफ यूनिट बरेली उपनिरीक्षक विकास यादव ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों की जानकारी जुटाई जा रही है और जल्द ही और गिरफ्तारियां की जाएंगी। इस संबंध में थाना भमोरा में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Subscribe Now