पुलिस उपायुक्त (नगर) मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि नयापूरवा निवासी रितू कुमार (36) का शव सोमवार को कमरे में फांसी पर लटका मिला है। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फारेंसिक टीम के साथ घटनास्थल की बारीकी से जांच कर साक्ष्य जुटाए। परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया कि रितू कार की ड्राइविंग करके पत्नी ज्योति और बच्चों का भरण-पोषण करता था। उसने आत्महत्या क्यों किया, यह परिवार के लोगों को पता नहीं है।
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि मौत का स्पष्ट कारण जानने के लिए पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में प्रयागराज जिले के करेली थाना क्षेत्र में सोमवार को एक कार ड्राइवर ने फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच में जुट गई।













