मुरादाबाद। थाना मझोला क्षेत्र के दिल्ली रोड लाकड़ी फाजलपुर निवासी व विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के प्रांत संयोजक अभिनव भटनागर ने गुरुवार को थाना पुलिस को तहरीर देकर फोन पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। थाना पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस को दी तहरीर में विहिप नेता ने बताया कि आज दोपहर तीन बजे एक अज्ञात व्यक्ति ने कॉल किया और जान से मारने की धमकी दी। गाली देने पर विहिप नेता ने फोन काट दिया। इसके बाद आरोपी ने फिर बार बार कॉल की। चौथी बार फोन उठाने पर आरोपित ने फिर धमकी दी। साथ ही उसने कई मैसेज भेजे, जिसमें सीएम योगी पर अभद्र टिप्पणी की। विहिप नेता ने मैसेज का स्क्रीन शॉट मझोला पुलिस को दिया।
थाना मझोला प्रभारी मोहित चौधरी ने बताया कि शिकायत के आधार अज्ञात आरोपित के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विवेचना में जो भी तथ्य आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बजरंग दल के प्रांत संयोजक को जान से मारने की धमकी, केस दर्ज
