BREAKING NEWS

logo

उप्र के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान की बेटी के विवाह में कानपुर पहुंचे सीएम योगी , कई बडे़ नेता भी आए


कानपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान की बेटी के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए रविवार को चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय (सीएसए) परिसर में बने हैलीपैड पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर उतरा। उनके आगमन पर महापौर और विधायकों ने स्वागत किया। मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहे।

इसी दौरान सीएसए परिसर में बने दूसरे हैलीपैड पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का हेलीकॉप्टर भी उतरा। उनके स्वागत के लिए बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। पूर्व राष्ट्रपति ने सभी का हाथ जोड़कर अभिवादन स्वीकार किया। ज्ञात हो कि बिठूर स्थित सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग के मंत्री राकेश सचान की बेटी की शादी है। जिसमें शामिल होने के लिए देश और प्रदेश के कई शीर्ष नेता कानपुर पहुंचे हैं।

समारोह में शामिल होने वाले प्रमुख अतिथियों में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह सहित दस से अधिक वीवीआईपी शहर में मौजूद रहे। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर शहर में चौकसी बढ़ा दी गयी है। इसके अलावा सीएसए को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। इसके अलावा कार्यक्रम स्थल तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस का कड़ा पहरा है।

Subscribe Now