BREAKING NEWS

logo

प्रयागराज में फांसी के फंदे से लटका मिला युवक का शव


प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में प्रयागराज जिले की कोतवाली थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक युवक का शव घर के अंदर फांसी के फंदे पर लटका पाया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

पुलिस उपायुक्त (नगर) मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि प्रयागराज के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित बादशाही मंडी मोहल्ला निवासी विवेक मिश्र (40) का शव मंगलवार सुबह घर के अन्दर फंदे से लटका पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पूछताछ के दौरान परिवार से पता चला है कि वह बीते कुछ दिनों से कर्ज को लेकर बहुत परेशान था। आशंका है कि इसी वजह से उसने खुदकुशी की है। फिलहाल युवक की मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

Subscribe Now