logo

बरेली में इवेंट मैनेजर युवती की हत्या कर शव 5 फीट गहरे गड्ढे में दफनाया, 11 दिन बाद पुलिस ने किया बरामद


- साथी युवक ने अपहरण कर हत्या की और फिर जंगल में शव दफनाया-पुलिस ने शव काे कब्र से निकाला, आराेपित गिरफ्तार

बरेली, । उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली में 12 जनवरी से लापता इवेंट मैनेजमेंट का काम करने वाली युवती की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई। आरोपित ने वारदात के बाद शव को रिठौरा के जंगल में करीब पांच फीट गहरे गड्ढे में दफना दिया। आज पुलिस ने 11 दिन बाद इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए शव बरामद कर लिया है।

थाना बारादरी प्रभारी धनंजय पांडेय ने आज बताया थाना क्षेत्र के मोहल्ला दुर्गानगर निवासी पूजा शादी-ब्याह और पार्टियों में इवेंट मैनेजमेंट का काम करती थी। इसी काम में रिठौरा निवासी एक युवक उसका पार्टनर था। 12 जनवरी की दोपहर पूजा उससे हिसाब-किताब करने के लिए घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने पर युवती घटना वाले दिन आरोपी युवक के साथ नजर आई। इसके बाद युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

थाना प्रभारी पांडेय ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने लेनदेन को लेकर विवाद की बात स्वीकार की है। आरोपित के अनुसार गुस्से में आकर उसने मफलर से युवती का गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को जंगल में गड्ढा खोदकर दफना दिया। आरोपित की निशानदेही पर शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।

Subscribe Now