logo

बाराबंकी में टकराने के बाद दाे कारें जली, तीन की मौत


बाराबंकी । उत्तर प्रदेश में जनपद बाराबंकी के हैदरगढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर दो कार आमने-सामने टकरा गई। हादसे में तीन लोगों की मौत और कई लोग घायल हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर बिग्रेड ने आग बुझाकर राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया है।

पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने बताया हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में दो महिलाएं और एक बच्ची शामिल है। कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। एसपी ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लखनऊ से आजमगढ़ की ओर जा रही है ब्रेजा कार विपरीत दिशा से आ रही दूसरी कार से टकरा गई। इससे दोनों वाहनों में आग लग गई। इस हादसे मे तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हैं।

हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को किसी तरह खींचकर बाहर निकला। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने किसी तरह आग को बुझाया। लेकिन आग से दोनों वाहन पूरी तरह से जल चुकी थी। पुलिस ने राहत बचाव करते हुए घायलों को हाइवे मेडिकल टीम ने अस्पताल पहुंचाया हैं।-

Subscribe Now