BREAKING NEWS

logo

मीरजापुर में कुट्टी मशीन में फंसकर ट्रैक्टर चालक की मौत


 
मीरजापुर। उत्तर प्रदेश के जनपद मीरजापुर के राजगढ़ थाना क्षेत्र के कुड़ी गांव में बुधवार देर रात एक दर्दनाक हादसे में कुट्टी मशीन में फंसकर ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सोनभद्र जनपद के घोरावल थाना क्षेत्र के पेढ़ गांव निवासी 46 वर्षीय अमर कुमार पुत्र शंभू ट्रैक्टर और कुट्टी मशीन से पुआल की कुट्टी काटता था। बुधवार रात वह कुड़ी गांव में गेहूं के पुआल की कुट्टी काट रहा था। इसी दौरान कुट्टी मशीन का एक नट ढीला हो गया। अमर कुमार ने ट्रैक्टर बंद किए बिना ही मशीन का नट कसने का प्रयास किया।

इस दौरान उसके गले में लटका गमछा कुट्टी मशीन में फंस गया । मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों ने दौड़कर ट्रैक्टर बंद किया और मशीन में फंसे गमछे को काटकर अमर कुमार को बाहर निकाला। आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में राजगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश पांडेय ने बताया कि कुट्टी मशीन में फंसने से ट्रैक्टर चालक की मौत हुई है। आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Subscribe Now