BREAKING NEWS

logo

रायबरेली में ब्रेक फेल होने से लोडर दीवार में टकराया , चालक और कंडक्टर की मौत


​ -गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र की घटना

रायबरेली। उत्तर प्रदेश के जनपद रायबरेली में तेज रफ़्तार लोडर बुधवार को अनियंत्रित होकर दीवार से जा भिड़ा। इस हादसे में लोडर चालक और कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और शवों को निकालने के लिए गैस कटर का सहारा लेना पड़ा।

​गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र में देदौर गांव के पास तेज रफ्तार लोडर रायबरेली की ओर जा रहा था कि अचानक सामने से आ रहे एक ट्रक को बचाने के प्रयास में चालक ने अचानक ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन वाहन का ब्रेक फेल हो गया। इसी बीच चलते लोडर का एक टायर भी अचानक बाहर निकल गया, जिससे वाहन पूरी तरह अनियंत्रित हो गया और सीधे सड़क किनारे स्थित एक पक्की दीवार से जा टकराया।

​टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग और पेट्रोल पंप कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे। लोडर का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया था, जिसमें चालक और कंडक्टर बुरी तरह फंस गए थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची गुरबख्शगंज पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत की। आखिरकार कटर से लोडर की बॉडी को काटकर दोनों घायलों को बाहर निकाला गया और एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भेजा गया। मृतकों की पहचान सौरभ(21)पुत्र सुरेश निवासी भागु का पुरवा मिल एरिया और बृजेश(24)पुत्र बाबूलाल निवासी ठकुराइन का पुरवा थाना भदोखर रायबरेली के रूप में हुई है।जिला अस्पताल के ईएमओ डॉ. अनुराग शुक्ला ने बताया कि दोनों घायलों की मृत्यु पहले ही हो चुकी थी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Subscribe Now