BREAKING NEWS

logo

सड़क हादसे में युवक की मौत


उरई। कालपी कोतवाली क्षेत्र स्थित बेरई गांव में गुरुवार देर रात मार्ग दुर्घटना में घायल युवक की अस्पताल में इलाज के दाैरान माैत हाे गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कोतवाल अजय ब्रह्म तिवारी ने शुक्रवार काे बताया कि जोल्हुपुर मदारीपुर मार्ग पर बेरई के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार राहुल सविता (30) काे टक्कर मार दिया। हादसे में राहुल सविता गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और राहुल को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

चाचा लालता प्रसाद ने बताया कि राहुल बीते ढाई वर्षों से सीओ कालपी के यहां खाना बनाने का काम करता था। वह देर रात काम से घर लौट रहा था कि रास्ते में ही यह हादसा हो गया। राहुल की माैत से उसकी पत्नी मधु, दो लड़के और एक लड़की का रो-रो कर हाल बेहाल है।

कोतवाल ने बताया कि परिजनाें की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही है।

Subscribe Now