मीरजापुर। जिगना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 20 हजार रुपये के इनामिया गैंगस्टर को शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने यह कार्रवाई थाना क्षेत्र अंतर्गत जिगना–मिश्रपुर मार्ग पर हरगढ़ बाजार के पास मुखबिर की सूचना पर की।
थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि खैरा गांव निवासी गैंगस्टर अनुराग शर्मा पुत्र प्रभात शर्मा को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। आरोपित के खिलाफ पहले से ही उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपित का साथी खैरा गांव निवासी राहुल शर्मा पुत्र पंचधारी शर्मा भी गैंगस्टर एक्ट में नामजद है, जिसकी तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही दूसरे गैंगस्टर अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी संजय सिंह के साथ मुख्य आरक्षी चंद्रशेखर व मनोज कुमार शुक्ला गश्त के दौरान शामिल रहे। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों में हड़कम्प मचा हुआ है।
- साथी की तलाश में पुलिस की छापेमारी













