BREAKING NEWS

logo

बस्ती जिले में कुआनो नदी के तिघरा घाट पर बनेगा पुल, 15.74 करोड़ का प्रस्ताव शासन को प्रेषित


-तिगरा घाट पर पुल बनने से विकसित होंगे 55 गांव मिलेगी सहूलियत

बस्ती, 15 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के महादेवा विधानसभा क्षेत्र में कुआनो नदी के तिघरा घाट पर जल्द ही पुल का निर्माण होने की संभावना है। लंबे समय से स्थानीय लोगों की मांग के बाद राज्य सेतु निगम द्वारा पुल निर्माण की कार्ययोजना तैयार कर शासन को स्वीकृति के लिए भेजा गया है। इस पुल के निर्माण पर करीब 15 करोड़ 74 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है। पुल बनने से लगभग 50 हजार की आबादी को सीधा लाभ मिलेगा और क्षेत्र के लोगों का आवागमन काफी आसान हो जाएगा।

ग्रामीणों को बस्ती मुख्यालय पहुंचने के लिए कलवारी या लालगंज का लंबा चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। प्रस्तावित पुल की लंबाई करीब 80 मीटर और चौड़ाई 8.50 मीटर होगी। इसे क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति और ग्रामीणों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। पुल बनने से तिघरा सहित मेहनौना, मुसरिहा, छेड़िया, गोनार, कड़सरी, देवाडीहा, जगन्नाथपुर समेत करीब 55 गांवों को लाभ मिलेगा। बताया गया कि बरसात के मौसम में कुआनो और मनवर नदी का जलस्तर बढ़ जाने से तिघरा और आसपास के गांव पानी से घिर जाते हैं। ऐसे समय में ग्रामीणों का मुख्य मार्ग से संपर्क कट जाता है। लोगों को नाव के सहारे या फिर कई किलोमीटर घूमकर जिला मुख्यालय आना- जाना पड़ता है, जिससे उन्हें काफी परेशानी होती है। ग्रामीणों का कहना है कि पुल बन जाने से न केवल आने-जाने में सुविधा होगी, बल्कि व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच भी आसान हो जाएगी साथ ही समय की बचत होगी ।

सेतु निगम बस्ती के परियोजना प्रबंधक कमलेश त्रिपाठी ने बताया कि 15 करोड़ 74 लाख रुपये की लागत से 80 मीटर लंबा और 8.50 मीटर चौड़ा पुल बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। मंजूरी मिलते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

Subscribe Now