BREAKING NEWS

logo

पुलिस झण्डा दिवस : बांदा में पुलिस अधीक्षक ने फहराया ध्वज, दिया संदेश


बांदा। उत्तर प्रदेश पुलिस ने पुलिस झण्डा दिवस पूरे सम्मान और गर्व के साथ मनाया। इस अवसर पर जनपद मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने क्वार्टर गार्ड पर पुलिस ध्वज फहराकर सलामी दी। ध्वजारोहण के बाद उन्होंने पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण का संदेश उपस्थित पुलिसकर्मियों को सुनाया।

पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने कहा कि यह दिवस उत्तर प्रदेश पुलिस के गौरव, निष्ठा, शक्ति, अनुशासन और सेवा की भावना का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि लाल और नीले रंग से सुसज्जित पुलिस ध्वज न केवल आत्मसम्मान का प्रतीक है, बल्कि पुलिसकर्मियों को कर्तव्यनिष्ठा के प्रति प्रेरित करता है और नई ऊर्जा प्रदान करता है।

इसी क्रम में बांदा की सहायक पुलिस अधीक्षक मेविस टॉक ने पुलिस कार्यालय में ध्वजारोहण कर सलामी दी। जिले के सभी क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों ने भी अपने-अपने कार्यालयों और थानों में पुलिस ध्वज को सलामी अर्पित की। गौरवशाली इतिहास और कर्तव्यनिष्ठ परंपरा को याद करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस प्रत्येक वर्ष 23 नवंबर को पुलिस झण्डा दिवस मनाती है, ताकि संवेदनशीलता, शौर्य और अनुकरणीय सेवा के नए आयाम स्थापित किए जा सकें।

Subscribe Now