मुरादाबाद। शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट के पदाधिकारियों ने बुधवार काे जिला कारागार परिसर में प्रदर्शन कर जेल अधीक्षक के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार में कारागार मंत्री को ज्ञापन भेज कर जिला कारागार में बंदियों व बंदियों के परिवारों के आर्थिक व मानसिक शोषण और जेल में बढ़ते भ्रष्टाचार का आरोप लगाया।
शिवसेना जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा ने ज्ञापन में कहा कि पूर्व में बीती 15 अप्रैल को ज्ञापन देकर जिला कारागार में बंदियों के परिवारों के आर्थिक व मानसिक शोषण होने का आरोप लगाया था। साथ ही कहा था कि जेल में भ्रष्टाचार का बोलबाला है, जेल में निम्न स्तर की खाद्य सामग्री का प्रयोग हो रहा है। बेझिझक अवैध वसूली की जा रही है।
शिव सैनिकों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि जिला कारागार के अधिकारियों के खिलाफ इस मामले में क्या कार्रवाई की गई और पूरे मामले में जांच कराई गई है या नहीं, इससे अवगत कराया जाए।
शिवसेना ने जिला कारागार में बंदियों के शोषण व बढ़ते भ्रष्टाचार का आरोप लगाया
