BREAKING NEWS

logo

बरेली का सट्टा किंग तन्नू हुआ जिला बदर, ढोल-नगाड़ों संग पुलिस ने छोड़ा सीमा पार


बरेली । अवैध सट्टा कारोबार में लंबे समय से पुलिस के लिए सिरदर्द बने कुख्यात सट्टा माफिया जगमोहन उर्फ तन्नू पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। जिलाधिकारी अविनाश सिंह के आदेश पर बारादरी पुलिस ने शनिवार को उसे छह माह के लिए जिला बदर कर दिया।

मोहल्ला गंगापुर निवासी 28 वर्षीय जगमोहन उर्फ तन्नू पूरे जिले में सट्टे के बड़े नेटवर्क का संचालन करता था। उसके खिलाफ थाना बारादरी और कोतवाली में कुल 11 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उस पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई भी हो चुकी है, इसके बावजूद वह बेखौफ होकर अवैध सट्टे का धंधा चला रहा था। पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर जिला प्रशासन ने उसे गुंडा प्रवृत्ति का अपराधी मानते हुए जिला बदर करने का आदेश जारी किया।

शनिवार को बारादरी पुलिस ने ढोल-नगाड़ों के साथ फिल्मी अंदाज में कार्रवाई करते हुए तन्नू को बरेली-पीलीभीत बॉर्डर तक छोड़ा। कार्रवाई क्षेत्राधिकारी तृतीय पंकज श्रीवास्तव के निर्देशन में हुई।

सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में अवैध सट्टा और अपराध में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। किसी भी कीमत पर कानून व्यवस्था से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। जिला बदर अवधि में आरोपित के जिले में प्रवेश करने पर तत्काल गिरफ्तारी कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Subscribe Now